SSC GK in Hindi & Current Affairs Quiz November 20, 2019.
- Latest SSC GK in Hindi & Current Affairs Quiz November 20, 2019.
- This web-page contains the Current Affairs & General Knowledge Questionnaire along with fully de-scripted Answer.
- वह राज्य सरकार, जिसके द्वारा विधान परिषद की स्थापना के लिए राज्यसभा में प्रस्ताव लाने का आग्रह किया गया ?
- ओडिशा
- तेलंगाना
- पंजाब
- बिहार
Show Answers
हाल ही में ओडिशा सरकार ने केंद्र सरकार से विधानपरिषद की स्थापना के लिये राज्यसभा में एक प्रस्ताव लाने का आग्रह किया है। वर्तमान में छह राज्यों में विधानपरिषद अस्तित्व में हैं, जबकि राजस्थान और असम में विधानपरिषद के गठन के प्रस्ताव संसद में लंबित हैं। संविधान के अनुच्छेद 171 के अनुसार, विधानपरिषद के सदस्यों की कुल संख्या उस राज्य की विधानसभा के सदस्यों की कुल संख्या के एक-तिहाई से अधिक नहीं होगी, किंतु यह सदस्य संख्या 40 से कम नहीं चाहिये।
- वह उच्च स्तरीय समिति, जिसके द्वारा भारत को पोषण के मामले में सुरक्षित बनाने के लिये पांच सूत्री कार्य येाजना लागू करने का सुझाव दिया ?
- डॉ एम एस स्वामीनाथन
- डॉ रघुवंश राय
- डॉ अमिताभ शुक्ला
- डॉ गिरिराज किराडू
Show Answers
हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति अध्यक्ष कृषि वैज्ञानिक डा. एम एस स्वामिनाथन भारत को पोषण के मामले में सुरक्षित बनाने के लिये पांच सूत्री कार्य येाजना लागू करने का सुझाव दिया। यह सुझाव केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा भारतीय पोषण कृषि कोष (Bharatiya Poshan Krishi Kosh-BPKK) की समरूपता में जारी किए गए।
- बहुराष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) द्वारा स्पेस इंटरनेट सुविधा हेतु किस नेटवर्क को स्थापित किया गया ?
- Spacelink Network
- Starlink Network
- Hyperlink Network
- Orbital Network
Show Answers
हाल ही में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के क्षेत्र की प्रमुख निजी कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) ने स्पेस इंटरनेट (Space Internet) की सुविधा मुहैया कराने के लिये 60 सैटेलाइटों के एक समूह को निम्न भू-कक्षा (Low Earth Orbit-LEO) में स्थापित किया। इस महत्त्वाकांक्षी परियोजना का नाम स्टारलिंक नेटवर्क (Starlink Network) है। इस परियोजना के पहले चरण में 12,000 सैटेलाइटों को निम्न भू-कक्षा (Low Earth Orbit) में स्थापित किया जाएगा।
- अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है ?
- 19 नवंबर
- 20 नवंबर
- 17 नवंबर
- 16 नवंबर
Show Answers
अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस (International Men’s Day) प्रतिवर्ष 19 नवंबर को आयोजन किया जाता है। इसका उद्देश्य मुख्य रूप से पुरुषों और लड़कों के स्वास्थ्य पर ध्यान देना, लैंगिक समानता को बढ़ावा देना तथा पुरुष रोल मॉडल्स के महत्त्व को उजागर करना है। भारत में सर्वप्रथम अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस वर्ष 2007 में आयोजित किया गया था।
- वह देश, जिसकी नौसेना के साथ भारतीय नौसेना द्वारा “ज़ायर-अल-बह्र” संयुक्त नौसेना अभ्यास आयोजित किया गया ?
- श्रीलंका
- कतर
- इजराइल
- सऊदी अरब
Show Answers
हाल ही में भारतीय नौसेना और कतर की नौसेना द्वारा संयुक्त रूप से दोहा में पांच दिवसीय द्विपक्षीय समुद्री युद्धाभ्यास “ज़ायर-अल-बह्र” का आयोजन किया गया। ज़ायर-अल-बह्र युद्ध अभ्यास का उपनाम “सागर की दहाड़” भी है। इस युद्धाभ्यास का मुख्य उद्देश्य द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास के माध्यम से रक्षा सहयोग और समुद्री डकैती के खिलाफ बेहतर सामंजस्य बढ़ाना है।
Download Link: 20 November GK & Current Affairs in PDF