SSC GK in Hindi & Current Affairs Quiz September 25, 2019.
- Latest SSC GK in Hindi & Current Affairs Quiz September 25, 2019.
- This web-page contains the Current Affairs & General Knowledge Questionnaire along with fully de-scripted Answer.
- भारत सरकार द्वारा नवजात शिशुओं से संबंधित अनुवांशिक बीमारियों से निपटने के लिए किस नई पहल की शुरुआत की गई?
- UMMID (उम्मीद)
- VICHAR (विचार)
- APNATAV (अपनत्व)
- SANKALP (संकल्प)
Show Answers
हाल ही में भारत सरकार ने नवजात शिशुओं से संबंधित आनुवंशिक बीमारियों से निपटने के लिये उम्मीद (Unique Methods of Management and Treatment of Inherited Disorders- UMMID) पहल की शुरुआत की है। इस पहल को रोकथाम इलाज से बेहतर है (Prevention is Better than Cure) की अवधारणा पर तैयार किया गया है। इस पहल के तहत सभी राज्यों में निदान (राष्ट्रीय वंशानुगत रोग प्रबंधन) केंद्रों की स्थापना की जाएगी।
- बिहार सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु राज्य का प्रथम महिला डाकघर स्थापित किया गया ?
- भागलपुर
- पटना
- छपरा
- हाजीपुर
Show Answers
बिहार सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु बिहार लोक सेवा आयोग परिसर में राज्य का प्रथम महिला डाकघर स्थापित किया गया। इस डाकघर को डाक विभाग शोकेस के रूप में विकसित करेगा और देश-विदेश से आने वाले मेहमानो को दिखाया जाएगा। हमें ध्यान देना चाहिए कि इससे पूर्व वर्ष 2013 में नई दिल्ली में देश का प्रथम महिला आधारित डाकघर स्थापित किया गया था।
- देश के प्रथम पार्टिकुलेट मैटर आधारित ईमिशन ट्रेडिंग स्कीम (Emissions Trading Scheme) का शुभारंभ किया गया ?
- गुजरात
- महाराष्ट्र
- तेलंगाना
- आंध्र प्रदेश
Show Answers
देश के प्रथम ‘ईमिशन ट्रेडिंग स्कीम (ETS)‘ को गुजरात सरकार ने लॉन्च किया, जिसे पार्टिकुलेट मैटर (पीएम) उत्सर्जन में व्यापार के लिए दुनिया का पहला बाजार बताया जा रहा है। जिसका उद्देश्य औद्योगिक क्षेत्र में प्रदूषण भार को कम करना है और साथ ही उद्योग के अनुपालन की लागत को कम करना है।
- प्रथम दक्षिण एशियाई देश, जहां मूक-बधिर लोगों के लिये टीवी पर कैप्शनिंग (उप-शीर्षक लिखा होना) अनिवार्य किया गया ?
- भारत
- श्रीलंका
- म्यानमार
- इंडोनेशिया
Show Answers
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 15 अगस्त, 2019 से देश के सभी 800 भारतीय टीवी चैनलों के लिये भाषा आधारित उप-शीर्षक/समान भाषा उप-शीर्षक (Same Language Subtitling-SLS) तैयार करने की अनिवार्यता लागू कर दी है। यह व्यवस्था मूक-बधिर लोगों तक मीडिया की पहुंच को आसान बनाएगा।
- भारत में पात्रे निषेचन/इन विट्रो फर्टिलाइज़ेशन के माध्यम से बच्चों को जन्म देने वाली सबसे बुजुर्ग महिला की उम्र है ?
- 74 वर्ष
- 71 वर्ष
- 78 वर्ष
- 76 वर्ष
Show Answers
हाल ही में आंध्र प्रदेश की एक 74 वर्षीय महिला ने पात्रे निषेचन/इन विट्रो फर्टिलाइज़ेशन (In Vitro Fertilization-IVF) के माध्यम से जुड़वाँ बच्चों को जन्म दिया और IVF के माध्यम से बच्चों को जन्म देने वाली सबसे बुजुर्ग महिला बनी। भारत में सहायक प्रजनन तकनीक (विनियमन) विधेयक, 2010 [Assisted Reproductive Technologies (Regulation) Bill-2010] के तहत IVF प्रक्रिया के संबंध महिला की अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित करने का प्रस्ताव है।
Download Link: 25 September GK & Current Affairs in PDF