SSC GK in Hindi & Current Affairs Quiz September 14, 2019.
- Latest SSC GK in Hindi & Current Affairs Quiz September 14, 2019.
- This web-page contains the Current Affairs & General Knowledge Questionnaire along with fully de-scripted Answer.
- राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ द्वारा बाजार हस्तक्षेप मूल्य योजना का संचालन किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में किया जाएगा ?
- हरियाणा
- जम्मू कश्मीर
- हिमाचल
- अरुणाचल प्रदेश
Show Answers
केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर में सेब के निर्यात पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से बाज़ार हस्तक्षेप मूल्य योजना (MIP) का संचालन किया जाएगा। इसके तहत राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ सीज़न में लगभग 12 लाख मीट्रिक टन सेब की खरीद करेगा। MIP बाज़ार मूल्य में गिरावट की स्थिति में खराब होने वाले खाद्यान्नों और बागवानी वस्तुओं की खरीद के लिये राज्य सरकारों के अनुरोध पर लागू की जाने वाली एक मूल्य समर्थन प्रणाली है।
- भारत के दूसरे मल्टी मॉडल टर्मिनल को स्थापित किया गया ?
- बिहार
- झारखंड
- उत्तर प्रदेश
- छत्तीसगढ़
Show Answers
हाल ही में प्रधानमंत्री ने झारखंड में गंगा नदी पर पर बने भारत के दूसरे मल्टी-मॉडल टर्मिनल (Multi-Modal Terminal) का उद्घाटन किया। दूसरे मल्टी-मॉडल टर्मिनल का निर्माण विश्व बैंक द्वारा सहायता प्राप्त जल मार्ग विकास परियोजना (Jal Marg Vikas Project-JMVP) के तहत राष्ट्रीय जलमार्ग-1 (यानी गंगा नदी) पर किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि भारत के पहले मल्टी-मॉडल टर्मिनल का निर्माण वाराणसी में गंगा नदी पर किया गया था।
- रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित “Airborne Early Warning and Control Aircraft” का नाम है ?
- धनुष
- नेत्र
- अग्नि
- ज्वाला
Show Answers
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित “Airborne Early Warning and Control Aircraft” का नाम “नेत्र” है। वर्ष 2017 में ‘नेत्र’ का पहला एयरक्राफ्ट वायुसेना को दिया गया था। पाँच फ्लाइट कंट्रोल की क्षमता रखने वाला ‘नेत्र’ पाँच घंटे तक उड़ान भर सकता है। भारतीय वायुसेना द्वारा बालाकोट हमले में नेत्र एयरक्राफ्ट का उपयोग किया गया था।
- नई दिल्ली स्थित फिरोज़ शाह कोटला स्टेडियम (नया नाम- अरुण जेटली स्टेडियम) की स्थापना की गई थी ?
- वर्ष 1883
- वर्ष 1891
- वर्ष 1867
- वर्ष 1910
Show Answers
दिल्ली के फिरोज़ शाह कोटला स्टेडियम (का नाम बदलकर अब अरुण जेटली स्टेडियम कर दिया गया है। वर्ष 1883 में निर्मित फिरोज़ शाह कोटला स्टेडियम का नाम 14वीं शताब्दी में दिल्ली सल्तनत के शासक रहे फिरोज़ शाह तुगलक के नाम पर रखा गया था। यह कोलकाता के ईडन गार्डेंस के बाद भारत का दूसरा सबसे पुराना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है।
- वह भारतीय शहर, जहां भारतीय सामरिक पेट्रोलियम रिजर्व लिमिटेड देश के सबसे बड़े कच्चे तेल भंडारण सुविधा केंद्र को विकसित करेगा ?
Show Answers
मार्च 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय सामरिक पेट्रोलियम रिजर्व लिमिटेड और अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी के बीच ऑयल स्टोरेज एंड मैनेजमेंट पर समझौते को सहमति जारी की। इस समझौते के तहत तीन भंडारण केंद्र, दक्षिण भारत के विशाखापट्टनम, मैंगलोर और पदुर में स्थापित किए जाएंगे। भारत 36.87 मिलियन बैरल कच्चे तेल को स्टॉक करने के लिए आपातकालीन भंडारण केंद्र विकसित कर रहा है।
Download Link: 14 September GK & Current Affairs in PDF