Current Affairs Quiz For SSC Exam July 5, 2017
- Latest Current Affairs Quiz for SSC Exam July 5, 2017.
- This webpage contains Current Affairs & General Knowledge Questionnaire along with fully de-scripted Answer.
- देश के सबसे बड़े ग्लोबल स्किल पार्क की आधारशिला रखी गई ?
- भोपाल, मध्य प्रदेश
- जयपुर, राजस्थान
- लखनऊ, उत्तर प्रदेश
- लुधियाना, पंजाब
Show Answers
4 जुलाई 2017 को देश के सबसे बड़े ग्लोबल स्किल पार्क की आधारशिला भोपाल, मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री और कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री द्वारा संयुक्त रुप से रखी गई. यह पार्क 33 एकड़ भूमि में स्थापित किया जाएगा. जिसे सिंगापुर स्थित तकनीकी शिक्षा और शिक्षा सेवा संस्थान के सहयोग से स्थापित किया जाएगा. हमें ध्यान देना चाहिए कि ग्लोबल स्किल पार्क का मुख्य उद्देश्य युवाओं को आवश्यकता अनुसार निजी कंपनियों में नौकरी पाने में समर्थ बनाना है।
- वह विधेयक, जो (Kambala) भैंस दौड़ को पशु क्रूरता निवारण अधिनियम से अलग करता है ?
- पशु क्रूरता निवारण (कर्नाटक संशोधन) विधेयक 2017
- पशु क्रूरता निवारण (कर्नाटक संशोधन) विधेयक 2016
- पशु क्रूरता निवारण (कर्नाटक संशोधन) विधेयक 2015
- पशु क्रूरता निवारण (कर्नाटक संशोधन) विधेयक 2012
Show Answers
4 जुलाई 2017 को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने कर्नाटक सरकार के पशु क्रूरता निवारण (कर्नाटक संशोधन) विधेयक-2017 को अपनी सहमति जारी की. यह विधेयक पारंपरिक (Kambala) भैंस दौड़ को पशु क्रूरता की श्रेणी से बाहर करता है. हमें ध्यान देना चाहिए कि राष्ट्रपति की अनुमति के उपरांत (Kambala) भैंस दौड़ पशु क्रूरता अधिनियम-1960 की श्रेणी से बाहर हो गया है।
- वह अनुच्छेद, जिसके तहत राज्यपाल राष्ट्रपति को विधेयक के अनुमोदन के लिए प्रस्तुत करता है ?
- अनुच्छेद 201
- अनुच्छेद 208
- अनुच्छेद 213
- अनुच्छेद 218
Show Answers
भारतीय संविधान राज्यपाल को विधान परिषद/विधानसभा के दोनों सदनों में पारित विधेयक को राष्ट्रपति के अनुसंशा के लिए प्रस्तुत करने का अधिकार प्रदान करता है. संविधान के अनुच्छेद 213 के तहत राज्यपाल को विधेयक को राष्ट्रपति की अनुसंशा के लिए प्रस्तुत करना होता है. हमें ध्यान देना चाहिए की हाल ही में पशु क्रूरता निवारण (कर्नाटक संशोधन) विधेयक 2017 को कर्नाटक के राज्यपाल ने अनुच्छेद 213 के तहत राष्ट्रपति के अनुशंसा के लिए प्रस्तुत किया था।
- वह मैत्री संधि, जिसके तहत भारत और भूटान अपने राष्ट्र हितों से संबंधित मुद्दों पर सहयोग करने पर सहमत हैं ?
- भारत-भूटान मैत्री संधि-2001
- भारत-भूटान मैत्री संधि-2004
- भारत-भूटान मैत्री संधि-2007
- भारत-भूटान मैत्री संधि-2009
Show Answers
वर्ष 2007 में भारत और भूटान में अपने राष्ट्रीय हितों से संबंधित मुद्दों पर एक दूसरे के साथ मिलकर सहयोग करने पर सहमति जारी की थी. इसी क्रम में दोनों देशों ने भारत-भूटान मैत्री संधि-2007 पर हस्ताक्षर किए थे. हमें ध्यान देना चाहिए कि यह संधि भारत और भूटान की सेना को संयुक्त रुप से सिक्किम स्थित डोकालम क्षेत्र में चीनी सेना (पीपुल्स लिबरेशन आर्मी) निर्माण दल को सड़क बनाने से रोकने का अधिकार भी प्रदान करती है।
- कलेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना का संबंध किस राज्य से है ?
- तेलंगाना
- कर्नाटक
- तमिलनाडु
- केरल
Show Answers
4 जुलाई 2017 को तेलंगाना सरकार ने कलेश्वर लिफ्ट सिंचाई परियोजना पुनः प्रारंभ करने की योजना संबंधी प्रस्ताव पर सहमति जारी की. इस परियोजना के तहत देश में पहली बार 139 मेगावाट उच्च क्षमता वाले पंपों का उपयोग किया जाएगा. हमें ध्यान देना चाहिए कि यह योजना एशिया में जल संचरण हेतु सबसे लंबी सुरंग (येलम्पीली बैराज और मल्ललनासागर जलाशय के बीच 81 किमी) का निर्माण करेगी।
मध्य प्रदेश के बारे में सामग्री कुछ ज्यादा कर दी जाए तो बहुत मदद होगी ..