Current Affairs Quiz For SSC Exam July 21, 2017
- Latest Current Affairs Quiz for SSC Exam July 21, 2017.
- This webpage contains Current Affairs & General Knowledge Questionnaire along with fully de-scripted Answer.
- भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के आधार डाटा लिंक मोबाइल एप्लीकेशन का नाम है ?
- mAadhaar
- dAadhaar
- aAadhaar
- tAadhaar
Show Answers
19 जुलाई 2017 को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने मोबाइल फोन पर आधार डाटा को लिंक करने के लिए नए मोबाइल एप्लिकेशन “mAadhaar” का शुभारंभ किया। यह मोबाइल एप्लीकेशन उपयोगकर्ता को स्मार्टफोन पर नाम, जन्म, तिथि, पता और तस्वीर सहित अद्वितीय आधार कार्ड जानकारी उपलब्ध कराती है। यह मोबाइल एप्लीकेशन उपयोगकर्ता को बायोमेट्रिक डाटा को ब्लॉक और अनब्लॉक करने जैसी सुविधाएं भी प्रदान करता है।
- नागालैंड के राज्यपाल पी.बी. आचार्य द्वारा नागालैंड के 19 के मुख्यमंत्री के रुप में शपथ दिलाई गई ?
- टीआर जीलियांग
- शूरोजेलि लीज़िएतु
- नीईफू रियो
- एस सी जमीर
Show Answers
19 जुलाई 2017 को वरिष्ठ नागा पीपुल्स फ्रंट के विधायक टीआर जीलियांग को राज्यपाल पी.बी. आचार्य द्वारा नागालैंड के 19 के मुख्यमंत्री के रुप में शपथ दिलाई गई। इससे पूर्व टीआर जीलियांग वर्ष 2014 से फरवरी 2017 तक नागालैंड के 17 वें मुख्यमंत्री के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। हमें ध्यान देना चाहिए कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 164 के तहत नागालैंड के मुख्यमंत्री शूरोजेलि लीज़िएतु विधानसभा में बहुमत हासिल करने में सफल नहीं होने के कारण अपदस्थ कर दिए गए थे।
- नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में देश में सर्वाधिक निवेश क्षमता वाला राज्य के रूप में मान्यता प्रदान की ?
- मध्य प्रदेश
- आंध्र प्रदेश
- गुजरात
- महाराष्ट्र
Show Answers
नेशनल कॉउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च की स्थापना वर्ष 1956 में नई दिल्ली में पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा की गई थी। 20 जुलाई 2017 को नेशनल कॉउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च में देश में सर्वाधिक निवेश क्षमता वाले राज्यों की सूची जारी की। इस सूची में गुजरात को 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की सूची में प्रथम स्थान प्रदान किया गया। यह सूची कारोबार में प्रतिस्पर्धात्मकता और राज्य सरकारों के निवेश माहौल का प्रतिनिधित्व करती है।
- जलवायु परिवर्तन अनुकूलन हेतु स्थापित राष्ट्रीय अनुकूलन फंड में केंद्र वित्त सहयोग प्रतिशत है ?
- 100%
- 80%
- 50%
- 55%
Show Answers
वर्ष 2015 में केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने जलवायु परिवर्तन अनुकूलन पर योजना को लागू करने के लिए राष्ट्रीय अनुकूलन फंड की स्थापना की थी। इस फंड में केंद्रीय वित्त सहयोग सौ प्रतिशत रखा गया है। 20 जुलाई 2017 को केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने 3 राज्यों (राजस्थान, गुजरात और सिक्किम) में जलवायु परिवर्तन अनुकूलन के लिए राष्ट्रीय अनुकूलन फंड के तहत वित्त पोषण करने संबंधी प्रस्ताव को सहमति जारी की है।
- लोक सभा द्वारा पारित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी लोक निजी भागीदारी विधेयक 2017 का संबंध कितने आईआईआईटी(IIIT) संस्थानों से है ?
- 15
- 11
- 18
- 13
Show Answers
20 जुलाई 2017 को लोकसभा ने भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी लोक निजी भागीदारी विधेयक-2017 को मंजूरी प्रदान की। यह विधेयक पीपीपी मॉडल के तहत स्थापित 15 IIIT संस्थानों को डिग्री प्रदान करने और वैधानिक दर्जा प्रदान करने का अधिकार प्रदान करेगा। हमें ध्यान देना चाहिए कि यह विधेयक भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों(IIT) और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों(NIT) की तर्ज पर आईआईआईटी(IIIT) को राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जा भी प्रदान करता है।
आप बहुत बढ़िया काम कर रही हैं GK की जानकारी पूरी तरह से विवरण भी दिया गया है आपकी साईट पर!
Very best questions
Thanks for daily updates
Great question answer wid details mam thanks to post …