General Knowledge Quiz For SSC Exam January 27, 2017
- Latest General Knowledge Quiz for SSC Exam January 27, 2017.
- This webpage contains Current Affairs & General Knowledge Questionnaire along with fully de-scripted Answer.
- 26 जनवरी 2017 को आयोजित 68 वे गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे ?
- अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान
- मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम
- शेख मोहम्मद बिन जायद
- मंसूर बिन सुल्तान अल नाहयान
Show Answers
अबू धाबी के युवराज शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान 26 जनवरी 2017 पर 68 वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। हमें ध्यान देना चाहिए कि इससे पूर्व गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि: 2016- फ्रेंकोइस होल्लंद (फ्रांस के राष्ट्रपति), 2015- बराक ओबामा (अमेरिकी राष्ट्रपति), 2014- शिंजो अबे (जापानी प्रधानमंत्री), 2013- जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक (भूटान के राजा)।
- प्रथम भारतीय अमेरिकी अधिकारी, जिसे अमरीकी प्रशासन में कैबिनेट स्तर के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई ?
- आलोक भार्गव
- अभिजीत बनर्जी
- श्रीराम शंकर
- निक्की हेली
Show Answers
24 जनवरी 2017 को डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दक्षिण कैरोलीना राज्य की गवर्नर निक्की हेली (भारतीय मूल) को संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत पद पर नामित किया । इस नॉमिनेशन के उपरांत निक्की हेली अमेरिकी प्रशासन में कैबिनेट स्तर के पद पर नियुक्त होने वाली प्रथम भारतीय अमेरिकी महिला बन जाएगी। साथ ही वह बॉबी जिंदल के उपरांत अमेरिकन राज्य में गवर्नर पद पर नियुक्त होने वाली द्वितीय भारतीय अमेरिकी नागरिक होगी।
- 25 जनवरी 2017 को कैबिनेट द्वारा अनुमोदित बिल, जो सभी आईआईएम को राष्ट्रीय महत्व संस्थान के रुप में स्थापित करेगा ?
- भारतीय प्रबंधन संस्थान विधेयक 2015
- भारतीय प्रबंधन संस्थान विधेयक 2016
- भारतीय प्रबंधन संस्थान विधेयक 2017
- भारतीय प्रबंधन संस्थान विधेयक 2010
Show Answers
25 जनवरी 2017 को केंद्रीय कैबिनेट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में “भारतीय प्रबंधन संस्थान विधेयक 2017” को अपनी सहमति जारी की। यह विधेयक वर्तमान सभी आईआईएम को राष्ट्रीय महत्व के संस्थान के रुप में स्थापित करेगा। हमें ध्यान देना चाहिए कि यह बिल संसद और महालेखा परीक्षक को संस्थान (आईआईएम) को प्रदर्शन की समीक्षा का अधिकार भी प्रदान करता है। इस बिल के पारित होने के उपरांत सभी आईआईएम अपने छात्रों को डिग्री प्रदान कर सकेंगे और पूर्ण स्वयत्तता और प्रयाप्त जवाबदेही के साथ कार्य भी कर पाएंगे।
- वह उच्च स्तरीय समिति, जिसने “राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन” पर अपनी विस्तृत रिपोर्ट वित्त मंत्रालय को प्रस्तुत की ?
- श्वेता रंजन
- विजय प्रताप सिंह
- एनके सिंह
- अनिरुद्ध खेर
Show Answers
24 जनवरी 2017 को पूर्व राजस्व सचिव और संसद सदस्य श्री एन के सिंह ने राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन पर अपनी विस्तृत रिपोर्ट वित्त मंत्रालय को प्रस्तुत की। यह समिति एफआरबीएम (Fiscal Responsibility and Budget Management) अधिनियम, 2003 में आंशिक परिवर्तन की सिफारिश हेतु बनाई गई थी। 5 सदस्य समिति के अन्य सदस्य रिजर्व बैंक गवर्नर उर्जित पटेल, मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम, पूर्व वित्त सचिव सुमित बोस और राष्ट्रीय सार्वजनिक वितरण नीति संस्थान के निर्देशक रथिन रॉय है।
- 24 जनवरी 2017 को Kirameki-2 नामक सैन्य संचार उपग्रह प्रक्षेपित करने वाला देश है ?
- जापान
- उत्तरी कोरिया
- दक्षिणी कोरिया
- चीन
Show Answers
24 जनवरी 2017 को पूर्वी चीन सागर के दक्षिणी छोर पर अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए जापान ने अपना प्रथम सैन्य संचार उपग्रह Kirameki-2 का सफल प्रक्षेपण किया। हमें ध्यान देना चाहिए कि इससे पूर्व वर्ष 2016 में जापान में सैन्य उप संचार उपग्रह Kirameki-1 प्रक्षेपित करने का असफल प्रयास किया था। यह सैन्य उपग्रह प्रक्षेपण, पूर्वी चीन सागर में उपस्थित कुछ निर्जन आइसलैंड समूह पर चीनी राजनीतिक तनाव के उपरांत और अत्यधिक महत्वपूर्ण हो गया है।