GK in Hindi & Current Affairs Objective Questions Answers of June 1, 2016
- Latest GK in Hindi & Current Affairs of June 1, 2016.
- This webpage contains Current Affairs & General Knowledge Questionnaire along with fully de-scripted Answer.
- असम के 14 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली ?
- सोमेश कुमार
- पवन आर्य
- सर्वानंद सोनोवाल
- पंकज जोशी
Show Answers
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल (54) ने पूर्ण बहुमत के साथ वर्ष 2016 में राज्य विधानसभा चुनाव जीतने के बाद असम के 14 वें मुख्यमंत्री के रूप में खानापाड़ा, गुवाहाटी में आयोजित समारोह में शपथ ली।
- हाल ही में किस मंत्रालय ने ‘Bharatavani पोर्टल’ का शुभारंभ किया ?
- मानव संसाधन विकास
- रक्षा
- रेलवे
- सूचना और प्रसारण मंत्रालय
Show Answers
हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचआरडी) बहुभाषी ज्ञान पोर्टल www.bharatvani.in शुरू किया है। भारत में अपनी तरह का यह पहला ज्ञान पोर्टल भारतीय संस्कृति और विरासत को दुनिया भर में प्रदर्शित करने में सरकार की मदद करेगा।
- केरल के 12 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली ?
- वी एस अच्युतानंदन
- पी सदाशिवम
- पिनारयी विजयन
- ओमन चांडी
Show Answers
वयोवृद्ध मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता पिनारयी विजयन ने केरल के 12 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उन्होंने वर्ष 1998 से 2005 तक सीपीआई (एम) की केरल स्टेट कमेटी के सचिव के रूप में कार्य किया है।
- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस संसदीय अधिनियम के तहत 6 नए आईआईटी को मंजूरी दे दी है ?
- The Institutes of Technology (IIT) Act, 1981
- The Institutes of Technology (IIT) Act, 1961
- The Institutes of Technology (IIT) Act, 1971
- The Institutes of Technology (IIT) Act, 1991
Show Answers
हालही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने The Institutes of Technology (IIT) Act, 1961 के तहत 6 नए आईआईटी की स्थापना को अपनी मंजूरी दे दी है। ये छह नए आईआईटीः तिरुपति (आंध्र प्रदेश), पलक्कड़ (केरल), धारवाड़ (कर्नाटक), भिलाई (छत्तीसगढ़), गोवा, जम्मू (जम्मू और कश्मीर): में खोले जायेंगे।
- पूरे देश में सबसे ज्यादा सौर क्षमता से बिजली बनाने वाला राज्य है ?
- आंध्र प्रदेश
- कर्नाटक
- राजस्थान
- उड़ीसा
Show Answers
आंध्र प्रदेश पूरे देश में सबसे ज्यादा सौर क्षमता से बिजली बनाने वाला राज्य है। 4,000 मेगावाट की कुल क्षमता के कार्य की प्रगति हेतू केंद्र सरकार 225.5 करोड़ पहले ही मंजूर कर चुका है। केंद्र सरकार की योजनाओं के तहत देश भर में कुल 33 सोलर पार्क और अल्ट्रा मेगा सौर ऊर्जा परियोजनाओं को चालू किया जा चुका हैं।
- 1 मार्च, 2016 को केंद्र सरकार ने अनुसूचित जनजाति का दर्जा विचार करने के लिए किस समिति का गठित किया था ?
- सुरजीत कुमार चौधरी
- महेश कुमार सिंगला
- अनुज कुमार बिश्नोई
- अशोक जैन
Show Answers
1 मार्च, 2016 को केंद्र सरकार ने असम समेत 6 राज्यों के समुदायों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा विचार करने के लिए विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) गृह मंत्रालय, महेश कुमार सिंगला की अध्यक्षता में समिति का गठित किया है। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अनुसूचित जनजाति आदेश, 1950 में संशोधन के लिए संसद में दो बिल को रखने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।
- 30 मई, 2016 को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने किस शिपबिल्डर्स में देश की दुसरी सबसे बडी अत्याधुनिक पनडुब्बी विधानसभा कार्यशाला का उद्घाटन किया ?
- गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड एनगिनीर्स लिमिटेड
- नौसेना विज्ञान और तकनीकी प्रयोगशाला
- कोच्चि शिप यार्ड
- मझगांव डॉक लिमिटेड
Show Answers
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने मझगांव डॉक लिमिटेड शिपबिल्डर्स (एमडीएल) मुंबई, महाराष्ट्र में अत्याधुनिक पनडुब्बी विधानसभा कार्यशाला का उद्घाटन किया। यह मझगांव डॉक लिमिटेड की दूसरी पनडुब्बी विधानसभा कार्यशाला है। यह कार्यशाला एक समय में पांच पनडुब्बियों का निर्माण कर सकती है। इसे 153 करोड़ रुपये की कीमत से बनाया गया है।
- ‘BEAM’ के बारे में जो कथन सत्य है ?
- नासा द्वारा तैनात inflatable कमरा
- यह पेड़ो के नए प्रकार है
- यह सामाजिक सुधार का प्रकार है
- यह माइक्रोसॉफ्ट की नई सेवा है
Show Answers
नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ने सफलतापूर्वक अपना पहला प्रयोगात्मक inflatable कमरा BEAM अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से जोड दिया है। यह एल्यूमीनियम और मुलायम कपड़े से बना है, जो अंतरिक्ष में फैलता है। यह हल्के वजन का है, जो कम से कम जगह लेता है। इसे अंतरिक्ष यात्रियों के रहने और काम करने के लिए बनाया गया है।
- 29 मई, 2016 को दक्षिणी नौसेना कमान के चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में किसने पदभार संभाला है ?
- धर्मेंद्र शर्मा
- अतुल कुमार जैन
- एस अपर्णा
- ए आर कर्वे
Show Answers
वाइस एडमिरल ए आर कर्वे ने कमांडिंग-इन-चीफ दक्षिणी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। वे एक पनडुब्बी रोधी युद्ध के विशेषज्ञ भी हैं। वे विमान वाहक पोत आईएनएस विराट और निर्देशित मिसाइल विध्वंसक आईएनएस रणविजय के कमांडर रह चुके है।
- वर्ष 2016 UEFA Champions League विजेता है ?
- बायर्न म्यूनिख
- एटलेटिको मैड्रिड एफसी
- रियल मैड्रिड एफसी
- बार्सिलोना
Show Answers
रियल मैड्रिड एफसी ने पेनल्टी शूटआउट में 5-3 गोल से एटलेटिको मैड्रिड एफसी को हराकर रिकॉर्ड 11 वीं बार के लिए वर्ष 2016 का Union of European Football Associations (UEFA) जीत ली है। यूईएफए चैम्पियंस लीग एक वार्षिक महाद्वीपीय क्लब फुटबॉल चैम्पियंस लीग है। वर्ष 2012-13 टूर्नामेंट फाइनल में सबसे ज्यादा देखा गया यूईएफए चैम्पियंस लीग है।
YOUR VERY NICE QUESTION GOOD LUCK ALL THE BEST