GK Hindi & Current Affairs Questions Answers January 2, 2016
- 1 जनवरी, 2016 को प्रतिष्ठित संगीता कलानिधि पुरस्कार -2015 से किसे नवाजा गया है ?
- संजय सुब्रमण्यम
- शैलेश कृष्णा
- अशोक शेखर
- राजीव खेर
Show Answers
सबसे चर्चित दक्षिण भारतीय शास्त्रीय गायक संजय सुब्रमण्यम को प्रतिष्ठित संगीता कलानिधि पुरस्कार -2015 से नवाजा गया है.उन्हे यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मद्रास संगीत अकादमी, तमिलनाडु के 89 वें वार्षिक सम्मेलन में प्रसिद्ध गणितज्ञ मंजुल भार्गव द्वारा प्रदान किया गया. यह मद्रास संगीत अकादमी द्वारा हर साल दिया जाता है.
- भारत और पाकिस्तान के बीच प्रोहिबिशन ऑफ़ अटैक अगेंस्ट नुक्लेअर इंस्टालेशन समझौता कब किया गया. ?
- 1 जनवरी, 2004
- 1 जनवरी, 2001
- 1 जनवरी, 1996
- 1 जनवरी, 1992
Show Answers
भारत और पाकिस्तान के बीच प्रोहिबिशन ऑफ़ अटैक अगेंस्ट नुक्लेअर इंस्टालेशन समझौता 1 जनवरी, 1992 को किया गया. इसके तहत भारत और पाकिस्तान हर साल 1 जनवरी को एक दुसरे को अपने परमाणु प्रतिष्ठानों और सुविधाओं की सूची का आदान-प्रदान करेगे. 1 जनवरी, 2016 को इस तरह की सूची का 25 वीं बार लगातार आदान-प्रदान किया गया.
- 1 जनवरी, 2016 को केंद्र सरकार ने किस योजना के तहत अल्पसंख्यकों के शिक्षा और कौशल प्रशिक्षण हेतू विश्व बैंक के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए है ?
- नई उडान योजना
- नई मंजिल योजना
- नई सोच योजना
- नयी ऊंचाई योजना
Show Answers
1 जनवरी, 2016 को केंद्र सरकार ने नई मंजिल योजना के तहत अल्पसंख्यकों के शिक्षा और कौशल प्रशिक्षण हेतू विश्व बैंक के साथ 50 करोड़ डॉलर का वित्तपोषण समझौते पर हस्ताक्षर किए है. यह योजना अल्पसंख्यकों के लिए उच्च शिक्षा जारी रखने में सहायक होगी, जिससे संगठित क्षेत्र में रोजगार के अवसर खुलेगे.
- 1 जनवरी, 2016 को भारत के सबसे बड़े गैस आयातक, जिसने काफी कम कीमत पर गैस आयात करने के लिए कतर की RasGas के साथ एक संशोधित अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं ?
- पेट्रोनेट एलएनजी
- इंडियन ऑयल
- भारत पेट्रोलियम
- रिलायंस पेट्रोलियम
Show Answers
1 जनवरी, 2016 को भारत के सबसे बड़े गैस आयातक, पेट्रोनेट एलएनजी ने काफी कम कीमत पर गैस आयात करने के लिए कतर की RasGas के साथ एक संशोधित अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं. नए अनुबंध के तहत, Rasgas 1 जनवरी 2016 से 6-7 डॉलर प्रति दस लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट पर पेट्रोनेट को तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) की आपूर्ति करेगा.
- 1 जनवरी, 2016 को बीसीसीआई द्वारा किस राज्य क्रिकेट संघ को बेस्ट ओवरआल परफॉरमेंस पुरस्कार -2015 से नवाजा गया ?
- कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ
- महाराष्ट्र राज्य क्रिकेट संघ
- पश्चिम बंगाल राज्य क्रिकेट संघ
- गोवा राज्य क्रिकेट संघ
- बजरंग पूनिया और रितु फोगाट का संबंध किस खेल से है ?
- लम्बी कूद
- कबड्डी
- हॉकी
- कुश्ती
Show Answers
भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया और रितु फोगाट ने सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में क्रमश: पुरुषों की 65kg में और महिलाओं की 48 किग्रा फ्रीस्टाइल श्रेणियों में स्वर्ण पदक जीत लिया है.
- द् हेडक्वार्टर्स ऑफ़ द् रिपोर्टर्स विथ आउट बॉर्डर्स, एक अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन है. यह किस देश में स्थित हैं ?
- ब्राज़िल
- फ्रांस
- ब्रिटेन
- जर्मनी
Show Answers
पेरिस, फ्रांस स्थित द् हेडक्वार्टर्स ऑफ़ द् रिपोर्टर्स विथ आउट बॉर्डर्स, एक अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन है. इस संगठन की रिपोर्ट के अनुसार भारत पत्रकारों के लिए एशिया का सबसे घातक देश है.
- 1 जनवरी, 2016 को केन्द्र सरकार ने एलपीजी रिसाव शिकायत हेतू कौन सा आपातकालीन नंबर जारी किया है ?
- 1904
- 1905
- 1906
- 1907
Show Answers
1 जनवरी, 2016 को केन्द्र सरकार ने एलपीजी रिसाव शिकायत हेतू “1906” नंबर जारी किया है. यह कॉल सेंटर आपातकालीन एलपीजी रिसाव की शिकायतों को लेने के लिए 24 * 7 संचालित रहेगी.
- 1 जनवरी, 2016 को केंद्र सरकार ने डाक विभाग (डीओपी) में ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) के वेतन संरचना की जांच के लिए गठित कमेटी का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया है ?
- अमिताभ कांत
- राजेश किशोर
- कमलेश चंद्र
- भास्कर बिश्नोई
Show Answers
1 जनवरी, 2016 को केंद्र सरकार ने डाक विभाग (डीओपी) में ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) के वेतन संरचना की जांच के लिए गठित कमेटी का अध्यक्ष कमलेश चंद्र को नियुक्त किया गया है. कमलेश चंद्र, डाक सेवा बोर्ड के सेवानिवृत्त सदस्य है.
- 1 जनवरी, 2016 को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की श्याम बेनेगल की अध्यक्षता में गठित कमेटी किस सिनेमेटोग्राफ अधिनियम के तहत सुझाव देगी ?
- सिनेमेटोग्राफ अधिनियम, 1952 और सिनेमैटोग्राफ (प्रमाणन) नियम, 1983
- सिनेमेटोग्राफ अधिनियम, 1951 और सिनेमैटोग्राफ (प्रमाणन) नियम, 1982
- सिनेमेटोग्राफ अधिनियम, 1950 और सिनेमैटोग्राफ (प्रमाणन) नियम, 1981
- सिनेमेटोग्राफ अधिनियम, 1951 और सिनेमैटोग्राफ (प्रमाणन) नियम, 1983
Show Answers
1 जनवरी, 2016 को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की श्याम बेनेगल की अध्यक्षता में गठित कमेटी सिनेमेटोग्राफ अधिनियम, 1952 और सिनेमैटोग्राफ (प्रमाणन) नियम, 1983 के तहत सुझाव देगी.
thanks..
Your Welcome,
Anju Awasthi
thank you soo much…………..
Thank Dear,
You can also purchase All Current Affairs Questions Answers of December 2015 in PDF file format.
Very Nice. Thank You
Your welcome, Rizwana