GK Hindi & Current Affairs Questions Answers 27 November 2015
- यूनेस्को फेलिनी पुरस्कार किससें संबंधित है ?
- यह वर्ष 1995 में शुरू किया गया था
- यह सिनेमा से संबंधित है
- यह इतालवी फिल्म निर्देशक फेडरिको फेलिनी को समर्पित है
- उपरोक्त सभी
Show Answers
यूनेस्को फेलिनी पुरस्कार सिनेमा जगत से संबंधित है यह वर्ष 1995 में इतालवी फिल्म निर्देशक फेडरिको फेलिनी की मृत्यु उपरान्त शुरू किया गया था.
- एसोचैम के नए अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
- राणा कपूर
- सुनील कनोरिया
- एस सी अग्रवाल
- विपिन मल्होत्रा
Show Answers
25 नवंबर 2015 को सुनील कनोरिया, भारत के वाणिज्य एसोसिएटेड चैंबर एंड इंडस्ट्री (एसोचैम) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किये गये है। कनोरिया राणा कपूर की जगह लेगें , राणा कपूर वर्तमान एसोचैम के अध्यक्ष औऱ यस बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी है.
- वर्तमान में नागालैंड से राज्यसभा सांसद और एक सफल उद्योगपति, जिनका 26 नवंबर, 2015 को निधन हो गया ?
- खेकीहो ज़हीमोमी
- किरण रिजिजू
- गौरव गोगोई
- नेफियू रियो
Show Answers
26 नवंबर, 2015 को 69 वर्ष के खेकीहो ज़हीमोमी का निधन हो गया. वे वर्तमान में नागालैंड से राज्यसभा सांसद और एक सफल उद्योगपति थे.
- 25 नवंबर 2015 को बेंगलूर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के निदेशक (एनसीए) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
- दिलीप वेंगसरकर
- राज सिंह डूंगरपुर
- सुनील गावस्कर
- रवि शास्त्री
Show Answers
भारत के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर को बंगलौर में भारत क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है.
- परमाणु सक्षम पृथ्वी-III मिसाइल की रेंज क्या है ?
- 250 किमी
- 300 किमी
- 350 किमी
- 400 किमी
- पुर्तगाल के 13 वें प्रधानमंत्री के रुप में किसे नियुक्त किया गया है ?
- संताना लोपेज
- जोस सुकरात
- पेसोस कोएल्हो
- ऑटोनिओ कोस्टा
Show Answers
पुर्तगाल के सोशलिस्ट पार्टी के नेता ऑटोनिओ कोस्टा, पुर्तगाल के 13 वें प्रधानमंत्री होगे. राष्ट्रपति अनिबल सिल्वा ने प्रधानमंत्री के रूप में ऑटोनिओ कोस्टा को नियुक्ति पर मोहर लगा दी है.
- कर्नाटक राज्य सरकार ने पर्यटकों की सुरक्षा हेतु किस पुलिस बल की शुरूआत की है ?
- पर्यटक मित्रा
- पर्यटक सहयोग
- पर्यटक लीला
- पर्यटक सुरक्षा
Show Answers
कर्नाटक राज्य सरकार ने पर्यटकों की सुरक्षा हेतु पर्यटक मित्रा नामक पुलिस बल की शुरूआत की है. यह एक पर्यटकों की सुरक्षा हेतु राज्य के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर तैनात कियें जाएगें.
- किस संगठन को भारत बिल भुगतान केंद्रीय इकाई के रूप में कार्य करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है ?
- एचडीएफसी
- आईसीआईसीआई
- एनपीसीआई
- सेबी
Show Answers
नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया को भारत बिल भुगतान केंद्रीय इकाई के रूप में कार्य करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है.
- भारत के रक्षा मंत्री, जिन्होने हिन्दचीन युद्ध में हार के बाद इस्तीफा दे दिया था ?
- वी के कृष्ण मेनन
- जगजीवन राम
- यशवंतराव चव्हाण
- सरदार स्वर्ण सिंह
- पहले भारतीय, जिन्हे भारत के गवर्नर जनरल के रुप में नियुक्त किया गया था ?
- जगजीवन राम
- जॉन मथाई
- चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
- एस पी मुखर्जी
Show Answers
चक्रवर्ती राजगोपालाचारी पहले व अंतिम भारतीय थे, जिन्हे भारत के गवर्नर जनरल के रुप में नियुक्त किया गया था.